(भोपाल) केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता दिया जावें - राज्य के कर्मचारियों की मांग
- 17-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल, मध्?यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहां कि केंद्र द्वारा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत प्रदान करने से राज्य के कर्मचारी 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता /महंगाई राहत से पीछे हो गए हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रदेश के कर्मचारियों को जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत एवं जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत कुल 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत तत्काल प्रदान करने के आदेश जारी करना चाहिए, ताकि दीपावली के त्योहार पर कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो एवं खुशी से त्योहार मना सकें।दीपावली के पूर्व 4 प्रतिशत महगाई भत्ता की घोषणा की जाये -अरुण वर्माअद्र्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस भीषण महगाई को देखते हुए शासकीय एवं अद्र्ध शासकीय कर्मचारियों के लिए दीपावली के पूर्व 4 प्रतिशत महगाई भत्ता की तत्काल घोषणा की जाये, ताकि कर्मचारी इस भीषण महगाई मे राहत की सांस ले सके और दीपावली का त्यौहार मना सकें। अनुरोध करने वालों में ओ पी सोनी, श्यामसुंदर शर्मा, हातिम अली अंसारी, एस सी त्रिपाठी, पी सी जैन, गिरीश यादव, राजू अवस्थी, बाबू खान, व्ही के शुक्ला, गैवीनाथ मिश्रा, अरविन्द शर्मा सहित अनेकों कर्मचारी नेता शामिल हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...