(भोपाल) कैचमेंट में सड़क बनने से रुकेगा बड़े तालाब का पानी, बाघ भ्रमण पर भी होगा असर

  • 01-May-24 12:00 AM

भोपाल,01 मई (आरएनएस)। राजधानी में अधूरी रिंग रोड पूरी करने के लिए राज्य सरकार ने 41 किलोमीटर लंबे वेस्टर्न भोपला बायपास के निर्माण की योजना बनाई है। इसका जिम्मा एपीआरडीसी (मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) को सौंपा है। एमपीआरडीसी ने भी दो वर्षों में निर्माण काय्र पूरा करने के लिए दिल्ली की एक कंपनी से अनुबंध किया है। ऐसे में जल्द ही यह परियेाजना धरातल पर नजर आएगी। हालांकि इसके निर्माण के बड़े तालाब के कैचमेंट और चंदनपुरा का बाघ भ्रमण क्षेत्र भी शामिल है। जिसको लेकर शहर के पर्यावरणविद वेस्टर्न बायपास बायपास को बड़े तालाब के लिए खतरा बता रहे हैं। वहीं छह किलोमीटर का वन क्षेत्र भी इसके दायरे में आ रहा है, इस पर भी उनकी आपत्ति है। पर्यावरणविदों की मांग है कि बउ़े तालाब के कैचमेंट और वन क्षेत्रों में फ्लाईओवर, अंडरपास व एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाए। जिससे जल, जंगल और वन्यजीवों का संरक्षण हो सके। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment