(भोपाल) गणेशोत्सव गड्ढों में बीता, दुर्गोसव में भी नहीं सुधरेंगी सड़कें
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। वर्षा की वजह से उखड़ी सड़कें राहगीरों के लिए परेशनी का सबब बन गई हैं। लेकिन न तो गणेशोत्सव में इनकी मरम्मत की गई औरन ही दुर्गोत्सव तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। इसका कारण निर्माण एजेंसियों के बजट की कमी और सड़कों के रख-रखाव व सुधार की योजना पर काम नहीं कर पा रहा है। यदि अब शहर की सड़कों के लिए प्रयास भी किया जाता है, तो बजट जुटाने, डीपीआर तैयार करने और टेंडर प्रक्रिया में देरी में ही दो माह का समय लगेगा। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...