(भोपाल) गरीब मरीज की पत्नी ने गर्दा दान कर पति को दिया नया जीवन

  • 04-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,04 नवम्बर (आरएनएस)। गांधी मेडिकल कॉलेज में एक जरूरतमंद मरीज का सफल गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्यारोपण किया गया। जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय मोहन कुमार (बदला हुआ नाम) लंबे समय से गुर्दे से संबंधित बीमारी से परेशान थे। रोगी को चार साल पहले किडनी रोग का पला चला था, जब उनका हाइपरटेंशन का इलाज चल रहा था। किडनी की बीमारी भी बढ़ती चली गई। दो साल पहले उनका डायलिसिस शुरु करवाना पड़ा। इस बीच में मरीज को टीबी हो गई थी, जिसके लिए मरीज को 12 महीनों तक टीबी की दवा दी गई थी। हाल ही में मरीज की पत्नी ने उन्हें अपनी एक किडनी जान कर पुन: नया जीवन दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment