(भोपाल) गृह निर्माण मंडल के अपर आयुक्त और पत्नी को तीन साल का कारावास

  • 01-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश राजीव के पाल की अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गृह निर्माण मंडल के तत्कालीन अपर आयुक्त आरोपी डीके कपूर और उसकी पत्नी सरोज कपूर को भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास के साथ जुर्माने से दण्डित किया है। मप्र गृह निर्माण मण्डल भोपाल के तत्कालीन अपर आयुक्त डीके कपूर के सम्बन्ध में शासकीय पद पर रहते हुए अवैधानिक तरीकों से अटूट संपत्ति अर्जित किए जाने को लेकर गोपनीय सूचनायें प्राप्त होने पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई जिसमें उन्हें दोषी पाते हुए दोनों पति-पत्नी को तीन साल का कारावास की सजा से दण्डित किया गया है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment