(भोपाल) गैस राहत अस्पताल में तीन दिन बाद बिजली बहाल

  • 01-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। इंदिरा गांधी गैस रहात अस्पताल में तीन दिन बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। शुक्रवार दोपहर एक बजे ट्रांसफार्मर लगाया गया, इसके बाद अस्पताल में बिजली सप्लाई सामान्य हो सकी और मरीजों ने राहत की सांस ली। मंगलवार रात शार्ट सर्किट के कारण अस्पताल के ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। इसके बाद शुक्रवारत क असपताल प्रबंधन 500 केवी के जनरेटर के भरोसे रहा। प्रबंधन को इस दौरान डर था कि कहीं लगातार जनरेटर चलने से वह भी बंद न हो जाए, ऐसे में उसे भी हर दो घंटे में करीब 15 मिनट के लिए बंद किया जा रहा था। अस्पताल में करीब 150 गर्भवती महिलाएं, प्रसूताएं और बच्चे भर्ती हैं। रोजाना पांच सिजेरियन डिलीवरी भी होती है।अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment