(भोपाल) ग्वालियर-चंबल की सीटों पर हाथी भी लगा रहा ताकत

  • 05-May-24 12:00 AM

भोपाल,05 मई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की नौ सीटों पर कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें दो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़, शिवराज सिंह चौहान विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शामिल है। राजा, महाराजा और मामा कंफर्टेबल हैं पर मुरैना, ग्वालियर, भिंड और सागर सीट पर भी टक्कर की स्थिति है। नौ सीटों में से एक तिहाई सीटों पर भाजपा को अतिरिक्त ताकत लगाना पड़ रही है। ग्वालियर अंचल में बसपा का हाथी भी चुनावी ऊंट की करवट बदलने की जोर आजमाइश कर रहा है। ग्वालियर, सागर और राजगढ़ सीट पर भाजपा की मैदानी टीम में तालमेल की कमी से जूझ रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में व्यस्त होने से ग्वालियर में ज्यादा समय नहीं दे पाए। वरिष्ठ नेता भी प्रचार में व्यस्त हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment