(भोपाल) घोषणा पत्र में ऐसे वादे रहें जो पूरे किए जा सकें
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,30 अक्टूबर (आरएनएस)। किसी भी प्रत्याशी की निर्वाचन घोषणा पत्र में ऐसी कोई बात नहीं होगी, जो आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों में निहित भावना के अनुरूप न हो और जिससे निर्वाचन की शुचिता एवं निष्पक्षता किसी भी प्रकार से प्रभावित होती हो। राजनीतिक दल या अभ्यर्थी को ऐसे वादे करने से बचना चाहिए, जो निर्वाच प्रक्रिया की शुचिता को दूषित करे। पारदर्शिता एवं सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर देने के लिए यह अपेक्षित है कि वह घोषणा पत्रों में प्रस्तावित वादों का औचित्य एवं उनकी पूर्ति के लिए वित्तीय साधन किस प्रकार जुटाए जाएंगै। इसका स्पष्ट उल्लेख भी किया जाना चाहिए। मतदाताओं का विश्वास केवल ऐसे वादों पर मांग जाना चाहिए, जिन्हें पूरा करना संभव हो। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...