(भोपाल) चार नवम्बर को अमित शाह, आठ को मोदी कर सकते हैं ग्वालियर का दौरा

  • 03-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,03 नवम्बर (आरएनएस)। भाजपा-कांग्रेस के कद्दावर नेता अब मप्र में चुनावी सभाएं तेज करेंगे। इसकी शुरुआत ताबड़तोड़ रैलियों से होगी। कांग्रेस चार नवम्बर से महाजनसंपर्क अीिायान की शुरुआत करने जा रही है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश की अलग-अलग इलाकों में 22 रैलियां करेंगे। इसी तरह भाजपा के रणनीतिकार व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चार नवम्बर को ग्वालियर क्षेत्र में दौरे व सछााएं करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के भी कई दौरे प्रस्तावित हैं। अमित शाह रैली सभाओं के अलावा बैठकें भी लेंगे। जिसमें चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। ये चुनावी सभाओं के जरिए वोट मांग रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment