(भोपाल) चार सीटों पर कांग्रेस में गुटबाजी तो दक्षिण-पश्चिम में भाजपा भी शिकार

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल जिले की कुल सात विधानसभा सीटों में से पाँच भाजपा-कांग्रेस जीत गुटबाजी में उलझती नजरा आ रही है। उत्तर, हुजूर, नरेला, बैरसिया में कांग्रेस के बीच गुटबाजी सामने आ चुकी है, तो दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा के भी कमोबेश यही हाल हैं। शहर के विधानसभा क्षेत्रोंऔर वहां उठती बगावत की लहरों का जलवा अब दिखने लगा है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व विधायक आरिफ अकील के भाई आमित अकील ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान से अपने भतीजे आतिफ की मुश्किलें बड़ा रखी हैं। हुजूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी के सामने भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। वह कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें करते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदने का दावा कर रहे हैं। बैरसिया में कांग्रेस ने जयश्री हरिकरण को टिकट दिया तो उन्हीं की पार्टी के रामभाई मैहरखुद को टिकट नहीं दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। नरेला में मनोज शुक्ला की मुश्किलें कांग्रेस से आप में आई और प्रत्याशी बन चुकी रईसा मलिक और निर्दलीय बाबू मस्तान ने चुनौती खड़ी कर रखी है। इधर, दक्षिण-पश्चिम सीट पर भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के सामने पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी खिन्न लग रहे हैं और उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं। इस सीट पर भाजपा भीतर घात का शिकार हो सकती है। इसी सीट से नगर निगम परिषद के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी नामांकन ले रखा है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment