(भोपाल) चीरा नहीं लेजर से होगी पाइल्स-फिशर की सर्जरी
- 08-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,08 नवम्बर (आरएनएस)। भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में पाइल्स, फिस्ट्रला, फिशर जैसी बीमारियों के अब आधुनिक लेजर तकनीक से ऑपरेशन होंगे। इसके लिए आधुनिक तकनीक वाली एडवांस्ड लेजर मशीन यहां आ गई है। गत दिवस भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहायक महानिदेशक जगदीश राजेश ने इस मीशन को जनता को समर्पित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...