(भोपाल) चुनावी बिसात पर... इधर चिये, उधर ब्रेकफास्ट

  • 14-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। बिसात बिछी हुई है। तीन खिलाडिय़ों के बीच बिसात पर भाजपा ने चिये फेंक दिये हैं। चिये यानी इमली के बीज। चुनाव की पूर्व बेला में केन्द्र सरकार का राष्ट्री इमली बौर्ड के गठन का ऐलान राजनीतिक दांव ही कहा जायेगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा के जुम्मा-जुम्मा आठ रोज पहले केंद्र सरकार ने राश्ट्रीय इमली बोर्ड के गठन की घोषणा की। बौर्ड के गठन की मांग अर्से से लंबित थी। केन्द्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने इसे बरसों से अटकी मांग की पूर्ति बताते हुए कहा कि बोर्ड इमली और इमली उत्पादों की वृद्धि और निर्यात पर ध्यान देगा। गौरतलब है कि भारत विश्व में इमली का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और निर्याकर्ता है। भारत की विश्व के इमली बाजार में बड़ी साख है और बाजार में महाराष्ट्र, तेलंगाना और बस्तर की इमली की खासी डिमांड है। भारत में इमली उत्पादन में तेलंगाना दूसरी पायदान पर है। तेलंगाना में लाखों किसानों को इसीे खट्टी इमली बोर्ड के गठन का मकसद इमली की खेती से जुड़े लाखों जनों को लुभाना है। देखना दिलचस्प होगा कि इमली के चिये भाजपा के लिए इमली के बूटों की शक्ल में फलते हैं या नहीं, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि भाजपा सरकार ने सही समय पर सही दांव खेला है। डबल इंजन सरकार की पैरोकार भाजपा की कोशिश है कि तेलंगाना के रास्ते दाक्खिन में पांव पसारे जायें। उसका बौर्ड के गठन का उपक्रम इस कवायद का हिस्सा है। बोर्ड के गठन के ऐलान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इमली की खेती से जुड़े नंगे-पांव किसानों की चप्पलें बांटीं। भाजपा अपनी इस चहलकदमी पर अपनी पीठ थपथपता पाती कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने नया और उससे बड़ा दांव खेल दिया। मुख्यमंत्री कल्वांकंतला चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने पहली से दसवीं कक्षा तक के स्कूलों के बच्चों के लिए नाश्ता योजना का ऐलान कर दिया। पहले इसे अक्टूबर मास के अंत में लागे करने की योजना थी, लेकिन चुनाव की दस्तक ने उन्हें ताबड़तोड़ फैसला लेने को विवश किया। उन्होंने पहले तय 24 अक्टूबर के करीब एक पखवाड़ा पहले योजना 27147 स्कूलों में लागे कर दी। इससे करीब 23 लाख छात्र-छात्रायें लाभान्वित होंगे। इस योजना की प्रेरणा केसीआर को तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से मिली, लेकिन उन्होंने इसका दायरा बढ़ा राखा और मेनू पर भी ध्यान दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment