(भोपाल) चुनावी सभा : सीएम जनता से बोले - हम फिर बहुत से आ रहे

  • 13-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,13 अक्टूबर (आरएनएस)। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र में आदमपुर छावनी में भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के लिए वोट मांगे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा- मध्य प्रदेश वासियों आप लोग तैयार रहना, हम फिर आ रहे हैं और भरपूर बहुमत के साथ आ रहे हैं। गौरतलब है कि सीएम ने बुधवार से प्रचार अभियान शुरू किया था। अनिल पुरोहित 00000000000000000000000000000000 (भोपाल) भाजपा में टिकट का टेंशन बढ़ा, बगावत-असंतोष के सुर मुखर भोपाल,13 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा में टिकट का टेंशन और बगावत के सुर अब भाजपा मुख्यालय तक पहुंचने लगे हैं। गत दिवस प्रदेश के कई जिलों सहित पार्टी मुख्यालय में दिन भर टिकट को लेकर शक्ति प्रदर्शन का दौर चलता रहा। नर्मदापुरम, इंदौर, सागर और रीवा जिले के कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर आक्रोश जताया। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति प्रमुख केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। कार्यालय के मुख्य द्वारपर मऊगंज और होशंगाबाद सीट पर टिकट को लीेकर विरोधी और समर्थकों की नारेबाजी चलती रही। बंडा सीट से टिकट के दावेदार रहे भाजपा नेता सुधीर यादव ने पार्टी छोडऩे का ऐलान कर दिया। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment