(भोपाल) चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी कभी भी लग सकती है आचार संहिता
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,08 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश समेत पाँच राज्यों के लिए किसी भी दिन चुनाव का ऐलान हो सकता है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। आचार संहिता को लेकर निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें कार्रवाई को लेकर समय सीमा तय कर दी गई है और सभी निर्वाचन अधिकारियों और कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लगने के तत्काल बाद कार्रवाई की समय सीमा तय की है। इसे लेकर कमीशन की ओर से कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई 24 घंटे के भीतर करने को कहा गया है। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण चौबीस घंटे में किया जाए और इसे आयोग के पोर्टल पर दर्ज किया जाए। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...