(भोपाल) चुनाव ड्यूटी पर जवान, परिवहन सुविधान मिलने से परिवार परेशान

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,25 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा परिमट में छूट नहरीं देने और हाईकोर्ट के स्टे के बाद नगरीय बसों ने अपना दायरा घटा दिया है। अब इनका संचालन नगर निगम की सीमा के अंदर होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले करीब दो लाख रहवासियों को परेशानी हो रही है तो बंगरसिया तब बसों का परिवहन बंद होने से सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इनकी ड्यूटी चुनाव में राजधानी से बाहर लगी है, अब बीसीएलएल की बसें भी बंद हो गई हैं। इससे जहां उनके स्वजन को शहर आने के लिए दोगुना किराया देना पड़ता है, वहीं महिलाओं और बच्चियों से अभद्रता की शिकायतें भी आम होती जा रही हैं। इससे परेशान होकर सीआरपीएफ ने नगर निगम और आरटीओ के अधिकारियों से विशेष छूट के तहत बस सुविधा पुन: प्रारम्भ करने की मांग की है। .अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment