(भोपाल) चुनाव में औवेसएी की एंट्री, बागी कांग्रेस नेता को दिया टिकट

  • 30-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,30 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के सांसद असउद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री हो गई है। एआईएमआईएम की एंट्री मध्य प्रदेश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले अल्पसंख्यक बहुल बुरहानपुर से हुई है। पार्टी ने यहां कांग्रेस की ओर से अल्पसख्यकों को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पूर्व कांग्रेस नेता नफीस मंशा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बुरहानपुर पहुंचने पर नफ ीस मंशा खान का बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने स्वागत किया। हालांकि एआईएमआईएम ने एमपी विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया था। कांग्रेस ने जब अल्पसंख्यकों को हिस्सेदारी के हिसाब से टिकट नहीं दिया तो पार्टी ने फैसला बदलते हुए चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। नफीस मंशा खान ने कांग्रेस पार्टी के फैसले के खिलाफ शिकायत लेकर भोपाल गए अल्पसंख्यक नेताओं के अपमान के विरोध में यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर के अल्पसंख्यकों ने 2018 के चुनाव में भी निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा को विधायक बनाया था लेकिन वह जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतरे। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment