(भोपाल) चुनाव में जीत के लिए मैदान में उतरे सांसद पर साख बचाने का संकट

  • 31-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,31 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश का नरसिंहपुर जिला इन दिनों इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि प्रदेश की सत्ता पर 20 साल से बैठी भाजपा को यहां की चार विधानसभा सीट जीतने के लिए अपने दो सांसदों को मैदान में उतारना पड़ा है। इनमें एक सांसद रावव उदयप्रताप सिंह का विधानसभा चुनाव की दृष्टिकोण से बाहरी होने का तमगा लगा हुआ है। गौरतलब है कि नरसिंहपुर की गाडरवारा विधानसभा सीट से रावउदय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा गया है। हालांकि गाडरवारा उनके संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। लेकिन विधानसभा के दृष्टिकोण से उन्हें बाहरी माना जा रहा है। लोगों को यह पच नहीं रहा कि तेंदूखेड़ा से विधायक रह चुके राव उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा क्यों भेजा गया। लोगों का कहना है कि यह भी राय उदयप्रताप हाईप्रोफइल नेता हैँ। ऐसे में उकनी जनता के बीच उपलब्धता आसान नहीं हो पाएगी। यह कहा नहीं जा सकता। जानकार मान रहे हैं कि राव उदय प्रताप सिंह के लिए कड़ी प्रतिद्वंद्विता के चलते क्षेत्र में असंतोष पनप रहा है। दरअसल यहां के जातिगत समीकरण पर नजर डालें तो यहां कौरव समाज का बाहुल्य है और मौजूदा विधायक सुनीता पटेल इस वोट बैंक के सहारी 2018 में विधनसभा पहुंची थीं। इतना ही नहीं यहां से भाजपा की टिकट पर गोवंद पटेल के समर्थक भी नाराज बताए जा रहे हैं। चुनौत्ी जाहिर तौर पर सांसद राव उदयप्रताप के सामने भी है क्योंकि इस बार वो खुद के ही संसदीय क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और ऐसे में उनकी राजनीतिक साख भी दांव पर लगी हुई है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment