(भोपाल) चुनाव में समान शिखा और एक जैसे उम्र वाले भी प्रत्याशी

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भी कई सीटों पर रोचक मुकाबला है। यानि हम उम्र आमने-समाने हैं तो समान शिक्षा वाले और सजातीय प्रत्याशी भी टकराएंगे। साक्षर और उच्च योग्यता वाले भी नेता चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें कमलनाथ के सामने ग्रजुएट हैं तो डॉ. प्रभुराम के सामने डॉक्टर की टक्कर होगी और संगीता चारेल और हर्ष विजय गहलोत हम उम्र हैं। भाजपा और कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है जो जातीय, क्षेत्रीय और सामाजिक तौर पर पकड़ रखते हैं। इस रणनीति से प्रत्याशियों में शिक्षा, उम्र और जातीय गणित भी बन गए हैं। छतरपुर के जगदीश विश्वकर्मा कहते हैं कि हम ऐसे प्रत्याशी को विधायक बनाना चाहते ळैं जो सदन में मजबूती से बात रख से। भिंड के मुन्ना भदौरिया कहते हैं कि वही जीतेगा जो बहुसंख्यक समाज का नेतृत्व कर सके। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment