(भोपाल) चुनाव मैदान छोड़ उमा हिमालय की यात्रा पर जाने की तैयारी
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। मैं पिछले साल बद्री-केदार एवं हिमाचल नहीं गई थी क्योंकि यहां शराबबंदी की मुहिम में शामिल थी। इस साल मैं कुछ समय के लिए कार्तिक मास में हिमाचल एवं बद्री केदार जाने के लिए व्याकुल हूं। बस इतनी सी बात है। महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण के लिए बहुत से राजनीतिक दल एवं समाज सेवी संगठन प्रयास हैं। मेरी भी इस विषय पर आस्था है जो राजनीति से परे है। यह ट्वीट भाजपा की उस फायर ब्राड नेत्री का है जो इन दिनों प्रदेश की राजनीति खासकर अपने घर (भाजपा) में ही बयानों के कारण चर्चा में हैं। उमा भारती को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे यह ट्वीट उसी का जवाब माना जा रहा है। उमा भारती अगर बद्री-केदार की यात्रा पर सच में इस बार जाती हैं तो यह साफ है कि वे न तो चुनाव लड़ेंगी और न ही चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी। सियासी गलियारों में इसे उमा भारती की नाराजगी के रूप में भी देखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने दो दिन पहले भी ट्वीट करके कहा था कि मोदी उनसे नाराज हो ही नहीं सकते, जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं वे भाजपा का नुकसान करने की साजिश में लगे हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...