(भोपाल) छात्रा से ब्लैकमेलिंग कर बनाए शारीरिक संबंध
- 21-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 21 जून (आरएनएस)। कॉलेज छात्रा से ब्लैकमेलिंग और रेप का मामला सामने आया है। दरअसल छात्रा के नजदीकी दोस्त की मौत हो गई थी। दोस्त के मोबाइल फोन में से युवक ने कुछ फोटो अपने मोबाइल फोन में ट्रांसफर कर लिए।बाद में इन्हीं फोटो को एडिट कर वह छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करने लगा। परेशान होकर छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।बजरिया पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती वर्ष 2021 में कॉलेज छात्रा थी। वह अशोका गार्डन इलाके में रहती थी और प्राइवेट कालेज से पढ़ाई कर रही थी। कुछ साल पहले उसकी दोस्ती साथ पढऩे वाले एक युवक से हुई थी। बाद में उक्त युवक की एक हादसे में मौत हो गई।दोस्त की मौत पर वह उसके इटारसी स्थित घर गई थी। यहां पर उसकी पहचान कुलदीप भदौरिया नाम के युवक से हो गई। मृतक का कुलदीप अच्छा दोस्त था जिसके कारण कुलदीप ने मृतक के मोबाइल फोन से उसके कुछ फोटो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए थे।कुलदीप के पास युवती और उसके दोस्त के कुछ पुराने फोटो भी थे, जिन्हें उसने एडिट कर लिया था। इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर वह तीन साल पहले युवती को लेकर स्टेशन बजरिया स्थित एक होटल पहुंचा और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद कुलदीप ने दो-तीन बार और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा तो परेशान होकर पीडि़ता ने पिपलानी थाने जाकर उसके खिलाफ शिकायत कर दी। घटनास्थल बजरिया इलाके का होने के कारण पिपलानी पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज कर डायरी बजरिया भेजी थी, जहां पुलिस ने असल कायमी करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...