(भोपाल) जाटव समाज के लोगों का गांधीनगर में रोका

  • 03-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। जाटव समाज ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानी को दूर करने एवं अन्य मांगों को लेकर सोमवार को अधिकार यात्रा निकाली। समाज के लोग सीएम हाउस जाकर प्रदर्शन करनेवाले थे लेकिन पुलिस व प्रशासन ने उन्हें गांधनगर में ही रोक दिया। इस दौरान राजगढ़, ब्यावरा, श्यामपुर एवं कुरावर आदि क्षेत्रों से सैंकड़ों समाज बंधु यहां पहुंचे थे। इन लोगों को बातचीत के लिए बुलाया गांधीनगर स्थित दुबई सिंधी धर्मशाला में ठहराया गया। इसके बाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उनसे ज्ञापन लेने पहुंचे। जाटव समाज कल्याण समिति के सचिव दुर्गाप्रसाद जाटव के अनुसार अधिकारियों के आग्रह पर हमने कुछ समय इंतजार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जाटव समाज अनुसूचित जाति में आता है लेकिन पुराने रिकार्ड में विसंगति के कारण कई जिलों मेें समाज के लोगों की परेशानी हो रही है। इसलिए प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment