(भोपाल) जिन बच्चियों को अपनी बेटी बताया, उसे अगवा करके लाई थी सरगना
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,24 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी के पीरगेट क्षेत्र स्थित कफ्यू वाली माता मंदिर से अगवा की गई सगी बहनों को बरामद करने के बाद नाबालिग समेत पाँच आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस को इस गिरोह केतार अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से अगवा किए दो और बच्चे बरामद कर लिए हैं। इसमें ढाई साल की बच्ची अंकिता और तीन माह की बच्ची एंजिल है। दोनों बच्चों को कुछ दिन बाद विदेश में बचेने की तैयारी थी। इधर, पुलिस की पूछताछ के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की महिला डॉक्टर का नाम भी सामने आया है। जिससेएक लाख रुपये भोपाल से अगवा एक बच्चे को बेचने का सौदा हुआ था। अब डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं। इस गिरोह मेंएक आरोपित की आपराधिक पृष्ठभूमि है। वह पहले भोपाल में रह चुका है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...