(भोपाल) जिला बदर होकर पड़ोसी राज्यों में रह रहे बदमाश बिगाड़ते रहे हैं माहौल, सतर्क है पुलिस
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। चंबल में शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां छोटी-छोटी बातों पर गोलियां चल जाती हैं। चुनाव में हर बार कहीं ना कहीं खूनी संघर्ष होता है। ऐसी वारदातों को रोकने के लिए मुरैना, भिंड और श्योपुर जिलों से आदतन अपराधियों को चुन-चुनकर चुनाव से पहले जिला बदर किया जाता है, लेकिन यह बदमाश तड़ीपार होने के बाद भी न सिर्फ चुनाव में सक्रिय दिखते हैं, बल्कि कभी भी अपने-अपने क्षेत्रों में घुसपैठ कर जाते हैं, जिसकी भनक पुलिस को वारदात होने के बाद लगती है। चुनाव से पहले 650 से ज्यादा आदतन अपराधियों को जिला बदर करने के लिए थाना प्रभारियों को आदेश दे दिए गए हैं। अब तक चंबल के तीनों जिलों में 140 से ज्यादा बदमाशों को जिला बदर करने का प्रस्ताव कलेक्टर न्यायालयों में पेश किया जा चुका है, जिनमें से लगभग 60 से ज्यादा बदमाश जिला बदर किए जा चुके हैं। किसी आदतन अपराधी, जिससे शांतिभंग होने का खतरा है, उसे एसपी की अनुशंसा पर कलेक्टर न्यायालय मूल जिले के अलावा पड़ोसी जिलों की सीमा से भी एक साल के लिए बाहर कर देते हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...