(भोपाल) जैन समाज की तीन युवतियों ने पकड़ी सन्यास की राह
- 06-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,06 नवम्बर (आरएनएस)। जैन समाज की उच्च शिक्षित युवतियां सन्यास की राह रकड़ रही हैं। राजधानी के लालघाटी नंदीश्र जिनालयमें रविवार को युवतियों की गोद भराई की रस्म विधि-विधान से की गई। मूलत: उत्तर प्रदेश के बानपुर की रहने वाली दीदी शिवा, जिन्होंने बीसीए तक शिक्षा प्राप्त की है। राजस्थान जयपुर की रौनक, इन्होंने बीकॉम किया है। मप्र भिंड से शैली जो एमकाम कर चुकी है। वहीं मप्र सलामतपुर निवासी सपना दीदी ने अंग्रेजी से एमकाम सहित बीएड किया है। श्री दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि मांगलिक क्रियाओां के साथ हुई गोद भराई की रस्म का आयोजन हुआ। एक तरफ युवा वर्ग उच्च शिक्षा के बाद विदेश जाकर हाई पैकेज में भविष्य बनाने में लगा है। ऐसे समय में जैन समाज में आचार्य और संतों के आशीष वचन मार्गदर्शन को आत्मसात करते हुए उच्च शिक्षित युवतियां वैराग्य धारण कर सन्यास की राह पर चल पड़ती है। बता दं कि आर्यका विज्ञा माताजी की मौजूदगी में 16 दिसम्बर को कोलकाता में इन बहनों की दीक्षा होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...