(भोपाल) झाडिय़ों के बीच बना रहे थे कच्ची शराब
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,16 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए आबकारी अमले द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गत दिवस आबकारी की अलग-अलग टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब को पकड़ा। नई बस्ती गांधी नगर में आरोपी नाले के किनारे झाडिय़ों के बीच छिपकर हाथभट्टी से शराब बना रहे थे। वहीं कजलीखेड़ा, कालापानी, बोंदाखो और डोलीउमर समेत एक दर्जन स्थानों पर कार्रवाई की गई। यहां से अमले ने 650 लीटर हाथभट्टी शराब के साथ 6850 किलो महुआ लहान बरामद किया। आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने बताया कि गांधी नगर में पारदी समुदाय के लोगों ने हाथ भट्टीमें शराब बनाकर कुप्पियों और ड्रमों में भरकर जमीन में गाड़ रखी थी। यहीं झाडिय़ों के बीच शराब बनाने के लिए हाथ भट्टियां भी लगाई गई थी। अमले ने गोंडीपुरा नई बस्ती में दबिश देकर 230 लीटर हाथ भट्टी शराब और 2050 किलो लहान बरामद किया है। मौके पर मौजूद तीन महिलाओं सहित आठ लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसी तरह कजलीखेड़ा व कालापानी से 417 लीटर हाथ भट्टी शराब और 4750 किलो लहान बरामद हुआ। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...