(भोपाल) टिकट की आखिरी उम्मीद लिए पार्टी दफ्तर व सीएम हाउस के चक्कर काट रहे दावेदार

  • 14-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भले ही अपनी सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए हों, लेकिन सभी क्षेत्रों के लिए चेहरे लगभग तय कर लिए गए हैं। ऐसे ही कुछ दावेदार समर्थकों के साथ भाजपा दफ्तर और सीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने जीत का दावा करते हुए टिकट देने की मांग की। जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के पंधाना विधायक राम दांगोरे अपने समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे ही पंधाना से जीत सकते हैं, इसलिए उन्हेंफिर से टिकट दिया जाए। माना जा रहा है कि भाजपा के सर्वे में विधायक दांगोरे की रिपोर्ट सही नहीं आई है। ऐसे में उनका टिकट काटा जा सकता है। इससे अपना टिकट बचाने दांगोरे सीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने सीएम चौहान से समर्थकों के साथ मुलाकात की। गौतरलब है कि पंधाना के पिछले चुनावों पर नजर डालें तो यहां पिछले तीन चुनाव में भाजपा को जीत मिली है, लेकिन हर बार प्रत्याश्ीा बदल जाता है। इस बार भी पंधाना में कई दावेदार नजर आ रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment