(भोपाल) टिकट के दावेदार सत्ता-संगठन को पहुंचा रहे नेताओं की बीमारियों की जानकारी

  • 04-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सेहत का हवाला देते हुए अगला विस चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाली यशोधरा राजे सिंधिया ने अगस्त में ही पार्टी हाईकमान को चि_ी लिखकर बताया था कि चार बार कोविड होने से वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। भाजपा के 79 टिकट घोषित करने के बाद 151 उम्मीदवार और घोषित किए जाने हंै। ऐसे में उम्रदराज माननीयों की सेहत उनके विरोधियों को ज्यादा सताने लगी है। दरअसल, ऐसे अनुभवी मंत्री और विधायकों की बढ़ती उम्र और सेहत को लेकर उनके प्रतिद्वंद्वी ज्यादा चिंता कर रहे हैं। टिकट के मौजूदा दावेदार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का उदाहरण देकर अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। भाजपा सूत्रों की मानें तो संगठन को उम्रदराज प्रत्याशी की बजाए युवा प्रत्याशी देने के सुझाव दिए जा रहे हैं। वे संगठन को उम्रदराज प्रत्याशियों की बीमारियों की जानकारी दे रहे हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment