(भोपाल) टिकट हुआ दूर तो बोले लोकसभा लड़ेंगे

  • 04-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। दिल्ली-भोपाल मं बड़े-बड़े नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले युवा नेता का निमाड़ की एक सीट से इस बार तीसरा प्रयास है कि पार्टी उन्हें टिकट दे दे। स्थानीय होने के बाद भी दिल्ली-भोपाल की राजनीति उन पर भारी पढ़ जाती है। क्षेत्र में ऊर्जावान कार्यकर्ता के रूप में चच्रित इस दावेदार के आड़े फिर नए-पुराने दावेदार आ गए हैं। अपनी स्थिति तीसरे दफे भी कमजोर होने के कारण अब वे लोकसभा की तैयारी का मन बना रहे हैं। हालांकि प्रेशर पॉलिटिक्स का एक दांव जरूर इस दरमियां उन्होंने यह कहकर खोला है कि पार्टी ने मौका नहीं दिया तो जनता की आवाज पर मनावर से निर्दलीय भी मैदान पकड़ सकते हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment