(भोपाल) टेंडर दर ज्यादा और बाजार दर पर कम आने से 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में डाले छाता खरीदने के पैसे

  • 01-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के 15 लाख तेंदूपत्ता श्रमिकों को छाता देने के लिए बाजार की दरों का सर्वे कराने वाले सलाहकार भवगत सिंह की सेवाएं वन मंत्री के निर्देश पर बीच में ही समाप्त कर दी गई। मप्र लघुवनोपज संघ ने पहले चरण में इनकी सेवाएं जून तक के लिए ली थीं, इसके बाद संचालक मंडल ने छह माह के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया था। बताया जाता है कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, पानी की बाटल, जूते-चप्पल के साथ छाता भी दिए जाने थे। छाता खरीदने के लिए मप्र लघु वनोपज संघ ने टेंडर जारी किए थे। पहले चरण में टेंडर में शामिल होने वाली कंपनियों को इसके लिए योग्य नहीं पाई गई थीं, इससे टेंडर को निरस्त करते हुए दोबारा जारी किया गया। दोबारा टेंडर जारी करने पर तीन कंपनियां चयनित हुई थीं, कंपनियों ने 200 से लेकर 209 रुपए प्रति छाता की दरें तय की थीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment