(भोपाल) डाउ केमिकल के खिलाफ केस चलेगा या नहीं, छह अक्टूबर को होगा फैसला
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल गैस त्रासदी मामले में मंगलवार को पहली बार डाउ केमिकल (यूनियन कार्बाइड) के वकील जिला अदालत में पेश हुए। डाउ केमिकल यूएसए की अधिकृत प्रतिनिधि एमी विल्सन ने सेंवथ सिविल जज क्लास-एक विधान माहेश्वरी की कोर्ट में वकील के माध्यम से आंशिक उपस्थिति दर्ज कराई। उनके वकील ने कंपनी का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत की अदालत के पास अमेरिकी कंपनी के खिलाफ केस की सुनवाई का जूरिस्डिक्शन (न्याय अधिकार) नहीं है। उन्होंने डिटेल ऑब्जेक्शन फाइल करने के लिए और समय मांगा। जिला कोर्ट ने अगली अपनी तारीख 25 नवम्बर तय की है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...