(भोपाल) डेंगू मरीजों का आंकड़ा 373 तक पहुंचा प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा

  • 03-Oct-23 12:00 AM

भोपाल में भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर में सितम्बर माह में डेंगू के मामलों में तेजी आई। हाल यह रहा कि रोजाना छह से सात केस सामने आए। वर्तमान में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 373 पहुंच गई है, जो प्रदेश में एक जिले से सामने आए सर्वाधिक केस हैं। इसका एक कारण ज्यादा टेस्टिंग होना भी है। मगर फिर भी राजधानी के कई निजी अस्पतालों में तीन दर्जन से अधिक ऐसे रोगी भी डेंगू का इलाज करा रहे हैं, जिनका एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ है। वहीं, जब तक एलाइजा टेस्ट नहीं होता तब तक विभाग मरीज को डेंगू पाजिटिव नहीं मानता है। वहीं, नगरवासियों का कहना है कि दिन हो या रात मच्छर परेशान करते हैं लेकिन नगर निगम का फागिंग अमला नदारह है। वार्ड कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी क्षेत्र में फॉगिंग के लिए कोई नहीं आता है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment