(भोपाल) डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूक करना जरूरी
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,05 अक्टूबर (आरएनएस)। एम्स में मलेरिया-डेंगू की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सेना, रेलवे, आयुष समेत 100 से अधिक चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने हैमरेजिक मलेरिया जिसमें मृत्यु दर अधिक है, इसको फैलने से रोकने के लिए जिम्मेदार कारकों को पहचान कर उन्हें रोकने पर जोर दिया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने शोधकार्य के महत्व बताते हुए डॉक्टरों से कहा कि वह मलेरिया और डेंगू बुखार को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...