(भोपाल) तस्करों ने पेड़ पर टांग रखे थे अवैध शराब के कुप्पे
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 नवम्बर (आरएनएस)। शहर की सीमाओं पर तस्करों ने अवैध शराब के ठिकाने बना रखे हैं। तस्करों ने शराब के कुप्पे और ड्रम जमीन में गाड़ रखे थे तो वहीं पेड़ों पर भी कुप्पे टांग रखे थे। जानकारी लगते ही आबकारी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सात लाख 20 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है। साथ ही 19 प्रकरण दर्ज किए हैं। आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत अवैध शराब के उत्पादन, संग्रहण, विक्रय और परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आबकारी की टीम ने शहर की सीमा पर स्थित मुगालिया कोट, सूखी सेवनिया, बालमपुर घाटी, खेरियाई टपरा, प्रेमपुरा, अमोनी, भदभदा में दबिश देकर पठार पर, नाला किनारे, झाडिय़ों और जमीन में गड़े, पेड़ों पर टंगे कुप्पों एवं ड्रमों को बरामद किया है। जिनमें से 634 लीटर हाथभट्टी मदिरा और छह हजार 55 किलोग्राम लाहन बरामद किया है। जिसकी कीमत सात लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...