(भोपाल) तीन दर्जन से अधिक सीटों पर दिखेंगे नए चेहरे, पाँच-छह मंत्री होंगे ड्रॉप

  • 11-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,11 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रत्याशी चयन के मामले में भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। चौथी सूची के बाद गत दिवस भाजपा मुख्यालय में टिकट कटने के डर से आशंकित विधायकों की आवक बनी रही। पाँच-छह मंत्रियों सहित करीब तीन दर्जन से अधिक सीटों पर मौजूदा विधायकों के स्थान पर चुनाव मैदान में नए चेहरे उतारने की तैयारी है। शेष 94 सीटों में 27 हारी हुई हैं। इन क्षेत्रों में बदलाव होना है। सर्वे रिपोर्ट के हिसाब से दो मंत्री इंदर सिंह परमार और उषा ठाकुर की सीट बदलने पर विचार हो रहा है। जिन मंत्रियों के टिकट होल्ड पर हैं वे भी बड़े नेताओं के चक्कर लगारहे हैं। एक मंत्री पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। पार्टी मुख्यालय में मंत्री ओपीएस भदौरिया और राम खिलावन पटेल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने के लिए इंतजार में बैठे रहे। विधायक रघुनाथ मालवीय, बहादुर सिंह चौहान सहित कई विधायक राजधानी में दिन भर सक्रिय बने रहे। विधानसभा की 230 सीटों में से भाजपा 136 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इनमें तीन विधायकों के टिकट ही कटे हैं। अब शेष 94 सीटों की घोषणा होना बाकी है, इनमें 27 भाजपा की हारी हुई सीटें हैं। पार्टी की रणनीति है कि नवरात्रि के पहले दिन इनमें एक सूची जारी कर दी जाए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि तीन दर्जन सेे अधिक सीटों पर नए चेहरे उतारे जाएंगे। जिन विधायकों को टिकट कटने की आशंका है वे भोपाल से लेकर दिल्ली में सक्रियता बनाए हुए हैं। ग्वालियर अंचल के एक मंत्री का दावा है कि अगली सूची में उनका नाम आ जाएगा। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment