(भोपाल) तीन दिन में 154 नामांकन : नवमीं के दिन मंत्री सांसद, विधायकों समेत 137 पर्चे हुए दाखिल

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,25 अक्टूबर (आरएनएस)। मप्र की 230 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। पहले िदन 17 नामांकन दाखिल हुए थे। दूसरे दिन रविवार को अवकाश था। तीसरे दिन नवमीं के मौके पर सबसे ज्यादा 137 नामांकन दाखिल किए गए। अब तक कुल 154 नामांकन दाखिल हुए हैं। दुर्गा नवमी पर भाजपा से टिकट पाने वाले कई सांसदों, शिवराज कैबिनेट के मंत्री, विधायक और अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं। इनमें गाडरवारा से सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सतना से सांसद गणेश सिंह और निवास सी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं मंत्रियों में अब तक राजेंद्र शुक्ल, रामखेलावन पटेल, भूपेंद्र सिंह, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भारत सिंह कुशवाह, प्रेम सिंह पटेल नामांकन दाखिल कर चुके हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment