(भोपाल) दशहरे पर होने वाली शस्त्र पूजा पर असमंजस

  • 17-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,17 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी है। इस बीच, दशहरा जैसे शस्त्र पूजने वाले त्यौहार भी आचार संहिता की भेंट चढऩे जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने 18 अक्टूबर से पहले लायसेंसी हथियार जमा करने के निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशसन के इस फरमान में लायसेंसी हथियार धारक पसोपेश में हैं कि यदि हथियार जमा कर दिए, तो 24 अक्टूबर को दशहरे पर पूजा कैसे कर पाएंगे। हथियार धारकों ने प्रशसन से मांग की है कि दशहरे के एक दिन बाद हथियार जमा किए जाएं। चुनाव आयोग ने सभी लायसेंसी हथियारों को 18 अक्टूबर से पहले जिला प्रशासन और पुलिस थाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में दशहरे पर इन शस्त्रों की पूजा संभव नहीं होगी। 17 नवम्बर को होने वाले मतदान से एक महीने पहले ही शस्त्र जमा करोन का कई लोग विरोध कर रहे हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment