(भोपाल) दामिनी ऐप से मिलेगी आकाशीय बिजली की पूर्व चेतावनी

  • 27-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 27 जून (आरएनएस)। दामिनी एप आकाशीय बिजली गिरने से पहले चेतावनी देने के लिए उपयोगी है। यह भारत सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो आपको आस-पास होने वाली बिजली की गतिविधि के बारे में जानकारी देता है. यह ऐप पूरे भारत में बिजली की गतिविधियों की निगरानी करता है। यदि आपके क्षेत्र में 20 किमी से 40 किमी के दायरे में बिजली गिर रही है, तो यह आपको जीपीएस अधिसूचना द्वारा सचेत करता है। यह अगले 40 मिनट के लिए वैध स्थान पर बिजली गिरने की चेतावनी भी प्रदान करता है।यह ऐप आपको आकाशीय बिजली से होने वाले खतरों से बचाने में मदद करता है। दामिनी ऐप को त्रशशद्दद्यद्ग क्कद्यड्ड4 स्ह्लशह्म्द्ग और ्रश्चश्चद्यद्ग ्रश्चश्च स्ह्लशह्म्द्ग से डाउनलोड किया जा सकता है।कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से दामिनी ऐप डाउनलोड कर ले। जिससे कि आकाशीय बिजली की पूर्व सूचना मिल सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment