(भोपाल) दूषित पानी पीने से दो जूनियर डॉक्टरों की हालत गंभीर, एक को एम्स दिली भेजा

  • 03-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। गांधी मेडिकल कॉलेज के होस्टलों में रहने वाले स्टूडेंट्स को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। दूषित पानी के कारण करीब एक महीने से होस्टल में हेपेटाइटिस ए फैला हुआ है। अब तक 15 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर और पांच सीनियर डॉक्टर हेपेटाइटिस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें दो जूनियर डॉक्टरों की स्थिति गंभीर है। इनमें एक को इलाज के लिए एम्स, दिली रेफर किया गया है। वहीं दूसरे को हैदराबाद भेजने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार, करीब एक महीने पहले होस्टल में हेपेटाइटिस आउटब्रे का मामला सामने आया था। इसके बाद से करीब एक दर्जन जूनियर डॉक्टर इसकी चपेट में आ चुके हैं। हेपेटाइटिस, लिवर को डैमेज करती है और अन्य बीमारियां पैदा करती है। छात्रों का आरोप है कि कई बार प्रबंधन से शिकायत करने के बावजूद इस मामले में कुछ नहीं किया गया। हालांकि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करने के बावजूद इस मामले में कुछ नहीं किया गया। हालांकि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन का तर्क है कि पानी की रिपोर्ट ठीक है। स्टूडेंट्स बाहर हाथ ठेलों और अन्य जगहों से खाना खाते हैं, इसके चलते बीमार होते हैं। उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment