(भोपाल) दोनों दलों के प्रत्याशियों को सड़क पर उतरने से पहले कमरा बंद बैठकों पर ज्यादा भरोसा
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,19 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा और कांग्रेस ने जिले के जिन विधानसभा क्षेत्रों में टिकट घोषित कर दिए हैं, वहां के उम्मीदवारों को फिलहाल सडृक पर उतरने से पहले बंद कमरों की बैठकों पर ज्यादा भरोसा है। हर प्रत्याशी रोजाना औसतन पांच से दस बैठकें ले रहा है। वे इन बैठकों के जरिए पार्टी के विभिन्न संगठनों, उनके मोर्चा-मंडलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। साथ ही सामाजिक, धार्मिक संगठनों के अलावा विघ्नसंतोषियों को साधने की कोशिश की जा रही है। मध्य भोपाल से भाजपा प्रत्याशी धु्रवनारायण सिंह और उत्तर भोपाल से आलोक शर्मा की उम्मीदवारी घेाषित हुए 61 दिन हो चुके हैं। दोनों अब तक पाँच-पाँच सौ से ज्यादा बैठकें ले चुके हैं। वेरोज पाँच से दस बैठकें ले रहे हैं। नरेला से विश्वास सारंग भी लगीग इतनी ही बैठकें रोजाना कर रहे हैं। गोविंदपुरा से भाजपा उम्मीदवार कृष्णा गौर भी लगातार बैठकें ले रही हैं। वे इसके साथ ही दौरे भी कर रही हैं। इधर, हुजूर प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा रोज सुबह चुनावी प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठकें लेने के बाद ही घर से निकलते हैं। रात में एक बार फिर कार्यकर्ताओं की बैठकलेकर अगले दिन के कार्यक्रम तय करते हैं। फिलहाल उनका फोकस ग्रामीण क्षेत्रों ेंदौरों को लेकर है। वे वहां स्थानीय कार्यकताओं और विभिन्न संगठनों के साथ बैठकें करते हैं। नरेला से कांग्रेस उम्मीदवार मनेाज शुक्ला भी रोजाना इसी तरह की बैठकें ले रहे हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...