(भोपाल) निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण

  • 21-Jun-25 12:00 AM

भोपाल, 21 जून (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ठेले, गुमठी, सब्जी, जूते आदि की दुकानों का सामान हटवाया और अवैध रूप से बनें छप्पर, चबूतरे व नाली पर रखी फर्सियों को भी हटाने की कार्यवाही की तथा गुमठी, ठेला आदि किया जप्त।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शनिवार को एम.पी.नगर जोन-01, 02, बिट्टन मार्केट, इंद्रपुरी सी-सेक्टर, बीमा अस्पताल, भगत सिंह मार्केट, भानपुर शिव नगर, शबरी नगर विदिशा रोड, 80 फिट भानपुर, एम्स हास्पिटल, अलकापुरी, पीएंडटी चैराहा, डिपो चैराहा, नेहरू नगर, श्यामला हिल्स, कोलार अमरनाथ कालोनी, हमीदिया रोड, न्यू आरिफ नगर, अशोका गार्डन, चैकी तलैया, आरिफ नगर ब्रिज, 10 नंबर मार्केट, माता मंदिर प्लेटिनम प्लाजा, लिंक रोड नं. 01, 02, 03, जवाहर चैक, कटारा अमलतास, जे.के. हास्पिटल, सर्वधर्म पुलिया, चूना भट्टी आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण लगाई गई सब्जी, जूते की दुकानो सहित अन्य दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया तथा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाई गई पान की गुमठी, गन्ने की चरखी, टंकी आदि को भी हटवाया और 01 ठेला, 01 बड़ी गुमठी आदि जप्त किये।निगम अमले ने इंद्रपुरी सी सेक्टर, भगतसिंह मार्केट, अलकापुरी, प्लेटिनम प्लाजा आदि स्थानों पर अवैध रूप से बनें छप्पर तोड़े साथ ही भानपुर शिव नगर, बिलाल मस्जिद के पास आदि स्थानों पर नालियों पर अवैध रूप से बनाये गये स्लैब, शबरी नगर में चेम्बर पर बनीं दीवार आदि तोडऩे की कार्यवाही की तथा चैकी तलैया क्षेत्र में नालियों पर अवैध रूप से रखी फर्सियों को भी हटवाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment