(भोपाल) निगम अमले ने शहर में व्यापक स्तर पर की डेंगू लार्वा की जांच
- 27-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 27 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक पैमाने पर अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निगम अमले द्वारा डेंगू, लार्वा की जांच की जा रही है और व्यापक स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग व गाजर घास की कटाई कराई जा रही है तथा डेंगू लार्वा पाये जाने पर लार्वा के विनष्टिकरण एवं संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन/जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है तथा नागरिकों को बीमारियों से बचाव हेतु समझाइश भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने समस्त जोन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, स्प्रे कराया, गाजर घास कटवाई और डेंगू लार्वा पाये जाने पर 02 प्रकरणों में 200 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए कोलूखेड़ी, लेकसिटी कालोनी, बेहटागांव, इन्दिरा नगर, सैनिक कालोनी, बस स्टैंड, सेवा सदन, के.टी.शाहनी स्कूल, वनट्री हिल्स, रामानन्द नगर, बरेला गांव, नीलकंठ कालोनी, चौकी इमामवाड़ा, लखेरापुरा, चौकसे नगर, हनुमान मंदिर टीला जमालपुरा, सुंदर नगर, कुम्हारपुरा, सिलावटपुरा, तुलसी नगर, 60 क्वार्टर, वल्लभ नगर क्र. 01, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, राजीव नगर, रविदास मंदिर, संजय काम्प्लेक्स, चित्रगुप्त नगर, निवेश नगर, कोटरा, सुरूचि नगर, रिवेयरा टाउन, गौमती कालोनी, पुलिस लाईन, नेहरू नगर, कोपल स्कूल, शिवाजी परिसर, डी-सेक्टर नेहरू नगर, कोलार रोड झुग्गी क्षेेत्र, चार इमली, सी.आई.पार्क, सर्वधर्म बी-सेक्टर, दानिशकुंज-1 व दानिशकुंज-2, ललिता नगर, राजहर्ष कालोनी एच-सेक्टर, भदभदा रोड, प्रेमपुरा गांव, 25वी बटालियन, गोल्डन सिटी कालोनी, नीलबड़, विशाल नगर फेस-1 एवं फेस-2, हरी नगर, पूजा कालोनी, शिव विहार कालोनी, सिद्धि विनायक कालोनी, सांईधाम कालोनी, श्यामला हिल्स, रीजनल कॉलेज कैम्पस, 8 बंगले, शिव विहार कालोनी, जवाहर चौक, बाणगंगा बस्ती आदि क्षेत्रों में गाजर घांस की कटाई, कीटनाशक रसायनों का छिड़काव एवं फागिंग कराई। निगम अमले ने डेंगू लार्वा की भी घर-घर जाकर जांच की और वार्ड क्र. 80 में डेंगू लार्वा पाए जाने पर 02 प्रकरणों में 200 रुपये की राशि जुर्माना/स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।इस दौरान निगम अमले ने घरों व संस्थानों में जाकर पानी के बर्तनों, टंकियों, कूलरों, गमलों, पुराने टायरों व अन्य वस्तुओं में भरे पानी में डेंगू लार्वा की जांच की और बर्तनों का पानी निरंतर बदलते रहने, गमलों, पुराने टायरों व अन्य प्रकार के वस्तुओं में पानी भरा न रहने देने, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर मरीज को तत्काल चिकित्सक से उपचार कराने की समझाइश भी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...