(भोपाल) निगम अमले ने हटाए शहर के विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण
- 27-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 27 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बने चबूतरे, छप्पर, नालियों पर रखी फर्शियां, दुकानों के बाहर रखा सामान, सब्जी, कबाड़े आदि की दुकानों के अतिक्रमणों को हटाते हुए कंडम वाहन, ठेले, बेंचे, कैरेट, केन, ड्रम, पन्नी आदि जप्त की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने रविवार को बैरागढ़ मिनी मार्केट, भानपुर, शिव नगर मेन रोड, सिंधी कालोनी, कबाडख़ाना, सुभाष नगर, मैदामिल, गुल मोहर, सेवाय काम्प्लेक्स, चूना भट्टी, कोलार रोड, सर्वधर्म कालोनी, बीमाकुंज, ललिता नगर, माता मंदिर, टी.टी.नगर दशहरा मैदान, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 06 आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए शिव नगर मेन रोड क्षेत्र में नाली के ऊपर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरों, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से बने 07 छप्पर तोड़े साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से दुकानों के बाहर रखा सामान तथा सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सब्जी, कबाड़े सहित अन्य प्रकार की दुकानों के अतिक्रमणों को हटाया और 02 ठेले, 06 कैरेट, 04 लोहे की बेंचे, 01 लोहे की केन, 01 ड्रम तथा लूज पन्नी जप्त की। निगम अमले ने जिला प्रशासन एवं ट्रॉफिक पुलिस की कार्यवाही में सहयोग करते हुए टी.टी.नगर दहशरा मैदान से 20 कंडम वाहन जप्त किए।
Related Articles
Comments
- No Comments...