(भोपाल) निगम ने एम.पी. नगर जोन 01 में की अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही
- 30-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 30 नवम्बर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर आदि सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने महाराणा प्रताप नगर जोन 01 में मिलन रेस्टोरेंट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई और 03 ठेले जप्त किये तथा अन्य प्रकार की सामग्री भी हटाई गई।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर शनिवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्तों ने एम.पी.नगर जोन 01 में मिलन रेस्टोरेंट के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई और 03 ठेले जप्त किये गये तथा अन्य प्रकार की सामग्री को भी हटाया गया। निगम अमले ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी कि यदि पुन: अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...