(भोपाल) निर्माण श्रमिकों को भी मिलेगा सीखो-कमाओ योजना का लाभ

  • 03-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। अब प्रदेश के निर्माण श्रमिकों को भी राज्य सरकार की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना को निर्माण श्रमिकों और उनकी संतानों के लिए भी लागू किया गया है। इसका लाभ उन निर्माण श्रमिकों को मिलेगा जो मध्य प्रदेश भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हैं। इस योजना के तहत प्रशिक्षण के दौरान आठ से दस हजार रुपये प्रति माह शिष्यावृत्ति (स्टायपेंड) का भुगतान कर्मकार मंडल करेगा। 18 से 29 आयु वर्ग की संतानों को न्यूनतम 12वीं पास अथवा आटीआइ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। योजना के तहत प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को लाभ मिलेगा और आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकेगा। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment