(भोपाल) निशा बांगरे ने कहा-निर्दलीय नहीं पार्टी के सिंबल से चुनाव लडऩा चाहती हूँ
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,27 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रही निशा बांगरे ने चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव लडऩा चाहती हैं, लेकिन निर्दल्ीय नहीं पार्टी के सिंबल से चुनाव मैदान में उतरेंगी। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गत दिवस साफ कर दिया है कि निशा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्हें कुछ अलग जिम्मेदारी दी जाएगी। छिंदवाड़ा में अपना नामांकन पत्र भरने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उनकी सेवाओं को प्रदेश की जरूरत है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...