(भोपाल) नेताजी के चाय-पोहे पर भी आयोग की नजर
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,08 अक्टूबर (आरएनएस)। चुनाव आयोग नेताजी की जेब पर ही नहीं खिलाने-पिलाने की आदत पर भी नजर रखेगा उनके और खर्च में जोड़ेगा। डालडा के लड्डू खिलाए तो 300 रुपए, शुद्ध घी के हैं तो 500 रुपए प्रति किलो जुड़ेगा। चुनाव में सबसे अहम होता है खाना और नाश्ता। अब नेताजी ने एक कट चाय पिलाई तो पाँच रुपए, फुल के दस रुपए जुड़ेंगे। इसी तरह पोहा 12 रुपए, कचौरी, समोसा, आलू-बड़ा दस रुपए, पूड़ी का पैकेट है तो 40 रुपए, थाली में साग खिलाया तो 80 रुपए, बुफे दिया तो 150 रुपए प्लेट, पानी की बॉटल के पाँच, दस, 15 और 20 रुपए जुड़ेंगे। छाछ के दस रुपए, कैरी पना के आठ रुपए, डालडा के लड्डू हैं तो 300 रुपए और शुद्ध धी के लड्डू हैं तो 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देने होंगे। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...