(भोपाल) पराया धन जहर से भी जहरीला माने : आचार्य कुलदीप
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। सभी स्त्रियों को मामता और बहिन के समान ही मानना चाहिए। जीवन में अधर्म और नीति कभी नहीं करनी चाहिए। ग्राम पंचायत ईंटखेड़ी छाप में बने पवित्र तीर्थ स्थल श्री चिंता हरण गणेश मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण के कथा के तीसरे दिन प्रयागराज से पधारे आचार्य कुलदीप मिश्रा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पराये धन केा जहार से भी जहरीला मानें, कभी सपने में भी पराया धन किसी का नहीं खाना चाहिये। मानव को बड़े भाग्य से मनुष्य का शरीर मिलता है और इस मानवका शरीर प्राप्त होने के बाद भगवान की भक्ति और नेक कार्य करना चाहिए। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...