(भोपाल) परिणाम में देरी से कॉलेज में करीब दो लाख विद्यार्थियों का प्रमोशन अटका

  • 03-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,03 नवम्बर (आरएनएस)। अब तक प्रदेश के करीब दो लाख चार हजार विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया है। इसका कारण यह है कि कई विश्वविद्यालयों ने उनकी पिदली कक्षा स्नातक (यूजी) प्रथम व द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर (पीजी) के अब तक परिणाम घोषित नहीं किए हैं। अब उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 के लिए स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में आनलाइन प्रवेश नवीनीकरण के लिए तारीख बढ़कर 30 नवम्बर कर दी है। वहीं यूजी प्रथम वर्ष मेंकालेज बदलने से संबंधित कुल 1832 ओवदन कालेज स्तर पर लंबित हैं। विभाग ने सभी संबंधित कालेजों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि प्रवेशित विद्यार्थी द्वारा कॉलेज बदलने से संबंाित ओवदन कर तत्काल नियमानुसार निराकरणकरें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment