(भोपाल) पाँच मंत्रियों सहित 24 विधायकों को घर बैठाने की तैयारी
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,13 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश भाजपा की पांचवीं सूची चौंकाने वाले हो सकती है। इसमें जहां पाँच मौजूदा मंत्रियों के टिकट कट सकते हैं, वहीं कई विधायकों को घर बैठाया जा सकता है। इनमें कुछ ऐसे विधायकों के नाम भी शामिल हैं, जो सीएम से लेकर मंत्रियों तक के करीबी बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने टिकट काटे जाने वाले विधायकों को लेकर पूरा होमवर्क किया है और उनकी कमजोर कड़ी की फाइल भी तैयार कराई है। इसमें उन पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों सहित क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता लगभग खत्म होने की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में 15 अक्टूबर की बैठक है, जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शेष रह गई 94 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लग सती है। यानि कोई कारण आता है, तो एक दो नामेां पर फैसला एक दो दिन आगे बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो चुनाव समिति की बैठक में अंतिम फैसला होते ही सूची भी जारी कर दी जाएगी। इसमें मौजूदा चार से पांच मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं। बताया गया है िक इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक बातचीत पूरी कर ली है और मंत्रियों के क्षेत्र में किसे टिकट देना है। उनके बारे में कई स्तर पर सर्वे भी करा लिया है, जिसमें दो से तीन नाम का पैनल है। इसके लिए मध्यप्रदेश चुनाव की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं से 15 अक्टूबर से पहले चर्चा की जाएगी। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...