(भोपाल) पार्टियों ने नहीं बताए विजन डॉक्यूमेंट, सिर्फ किए वादे
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 नवम्बर (आरएनएस)। शिवाजी नगर भोपाल के निवासी मुकेश नरवरिया व्यवसायी हैं। वे कहते हैं कि उन्होंने अभी तक तय नहीं किया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए किस प्रत्याशी को चुने, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई हैं कि उनका विजन डॉक्यूमेेंट्स क्या है। दल के नेता प्रॉमिस डॉक्टयेमेंट्स (घोषणाओं) पर बात कर रहे हैं। वहीं राजधानी के छह नंबर स्टॉप पर मिट्टी के बर्तन बेच रही सुशीला कुम्हार का कहना है कि भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना योजना लाकर हमें सहारा दिया है। सतना के ओमप्रकाश कुशवाहा के अनुसार सरकार यह बताए कि खाली खजाना के लिए पैसा कहां से लाएंगे। छतरपुर की छात्रा करुणा मिश्रा के अनुसार चुनाव को लेकर सतही लहर नहीं है। मतदाताओं का मूड भांपने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से जानकारी जुटाई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...